Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

khojosale.com

Breaking News:

latest

अनिष्टनिवारण के लिए महामृत्युंजय मंत्र को विशेष महत्त्व क्यों-anishtanivaaran-ke-lie-mahaamrtyunjay-mantr-ko-vishesh mahattv-kyon -

  अनिष्टनिवारण के लिए महामृत्युंजय मंत्र को विशेष महत्त्व क्यों अनिष्टनिवारण के लिए महामृत्युंजय मंत्र को विशेष महत्त्व क्यों-anishtanivaara...

 
अनिष्टनिवारण के लिए महामृत्युंजय मंत्र को विशेष महत्त्व क्यों
अनिष्टनिवारण के लिए महामृत्युंजय मंत्र को विशेष महत्त्व क्यों

अनिष्टनिवारण के लिए महामृत्युंजय मंत्र को विशेष महत्त्व क्यों-anishtanivaaran-ke-lie-mahaamrtyunjay-mantr-ko-vishesh mahattv-kyon -

कैसे काम करता है महामृत्युंजय मंत्र-kaise-kaam-karata-hai mahaamrtyunjay-mantr-

 शास्त्रों एवं पुराणों में असाध्यरोगों से मुक्ति एवं अकालमृत्यु से बचने के लिए महामृत्युंजय जप करने का विशेष उल्लेख मिलता है। महामृत्युंजय भगवान् शिव को प्रसन्न करने का मंत्र है। इसके प्रभाव से व्यक्ति मौत के मुंह में जाते-जाते बच जाते हैं, मरणासन्न रोगी भी महाकाल शिव की अद्भुत कृपा से जीवन पा लेते हैं।

 भावी बीमारी, दुर्घटना, अनिष्टग्रहों के दुष्प्रभावों को दूर करने, मृत्यु को टालने, आयुवर्धन के लिए सवा लाख महामृत्युंजय मंत्र का जप करने का विधान है। जब व्यक्ति स्वयं जप न कर सके, तो मंत्रजप किसी योग्य पंडित द्वारा भी कराया जा सकता है।

महामृत्युंजय मंत्र की उत्त्पति-mahamtratyujay-mantra-ki-utpatti-


mahadev

सागर-मंथन के बहुप्रचलित आख्यान में देवासुर संग्राम के समय शुक्राचार्य ने अपनी यज्ञशाला में इसी महामृत्युंजय-मंत्र के अनुष्ठानों का प्रयोग करके देवताओं द्वारा मारे गए दैत्यों को जीवित किया था। अतः इसे 'मृतसंजीवनी' के नाम से भी जाना जाता है।

ऋग्वेद 7.39 12 में महामृत्युंजय मंत्र इस प्रकार है

 ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्द्धनम् । उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॥

 - ऋग्वेद-7/59/12

 यही मंत्र यजुर्वेद (360) में भी उल्लिखित है। जिसे सम्पुटयुक्त मंत्र बनाने के लिए इस प्रकार पढ़ा जाता है

ॐ हौं जूं सः ॐ भूर्भुवः स्वः ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्द्धनम् । उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॐ भूर्भुवः स्व सः जूं हौं ॐ ॥

अर्थात् हम त्र्यम्बकम् यानी तीन नेत्रों वाले भगवान् शिव की पूजा करते हैं। हमारी शक्ति व कीर्ति की सर्वत्र सुगंध फैले। मैं पुष्टिवर्धक खरबूजे की भांति मृत्यु के बंधन से मुक्त हो जाऊं, अमृत से नहीं। जन्म-मृत्यु के चक्कर से हमारी मुक्ति होकर हमें मोक्ष मिले।

यह भी पढ़ें : कब है ग्रहण -क्या न करें ग्रहणकाल -में-kya-hota-hai-kab-hai-grahan-me-bhojan-kyu-na-kre

महामृत्युंजय मंत्र का प्रयोग-mahamtratyujay-mantra-ka-prayog

सर्पशाप या कालसर्पदोष से पीड़ित व्यक्ति महाशिवरात्रि के दिन यदि चांदी की नाग-नागिन का जोड़ा शिवलिंग पर चढ़ाए और रात्रि में महामृत्युंजय मंत्र का उच्चारण 108 बार करे, तो वह पूर्वजन्म के दोषों व शापों से मुक्त हो जाता है।

पद्मपुराण में महर्षि मार्कण्डेयकृत महामृत्युंजय मंत्र व स्तोत्र का वर्णन मिलता है, जिसके अनुसार महामुनि मृकण्डु के कोई संतान नहीं थी। इसलिए उन्होंने पत्नीसहित कठोर तप करके भगवान् शंकर को प्रसन्न किया। भगवान् शंकर ने प्रकट होकर कहा- - "तुमको पुत्र की प्राप्ति होगी, पर यदि गुणवान, सर्वज्ञ, यशस्वी, परम धार्मिक और समुद्र की तरह ज्ञानी पुत्र चाहते हो, तो उसकी आयु केवल 16 वर्ष की होगी और उत्तम गुणों से हीन, अयोग्य पुत्र चाहते हो, तो उसकी आयु 100 वर्ष होगी।'

इस पर मुनि मृकण्डु ने कहा- 'मैं गुणसंपन्न पुत्र ही चाहता हूं, भले ही उसकी आयु छोटी क्यों न हो। मुझे गुणहीन पुत्र नहीं चाहिए।''तथास्तु' कहकर भगवान् शंकर अंतर्धान हो गए। मुनि ने बेटे का नाम मार्कण्डेय रखा। वह बचपन से ही भगवान् शिव का परम भक्त था। उसने अनेक श्लोकों की रचना अपने बाल्यकाल में ही कर ली, जिसमें महामृत्युंजय मंत्र व स्तोत्र की रचना प्रमुख थी। जब उसने 16वें वर्ष में प्रवेश किया, तो मृकण्डु चिंतित हुए और उन्होंने अपनी चिंता मार्कण्डेय को बताया। मार्कण्डेय ने कहा कि मैं भगवान् शंकर की उपासना करके उनको प्रसन्न करूंगा और अमर हो जाऊंगा। 16वें वर्ष के अंतिम दिन जब यमराज प्रकट हुए, तो मार्कण्डेय ने उन्हें भगवान् शंकर के महामृत्युंजय स्तोत्र का पाठ पूरा होने तक रुकने को कहा। यमराज ने गर्जना के साथ हठपूर्वक मार्कण्डेय को ग्रसना शुरू किया ही था कि मंत्र की पुकार पर भगवान् शंकर शिवलिंग में से प्रकट हो गए। उन्होंने क्रोध से यमराज की ओर देखा, तब यमराज ने डरकर बालक मार्कण्डेय को न केवल बंधनमुक्त कर दिया, बल्कि अमर होने का वरदान भी दिया और भगवान् शिव को प्रणाम करके चले गए। 

जाते समय यह भी कहा कि जो भी प्राणी इस मंत्र का जप करेगा उसे अकालमृत्यु और मृत्युतुल्य कष्टों से छुटकारा मिलेगा। इस पौराणिक कथा का उल्लेख करने का उद्देश्य मात्र इतना है कि स्वयं भगवान् शंकर द्वारा बताई गई मृत्यु भी, उन्हीं के भक्त द्वारा रचित महामृत्युंजय मंत्र के कारण टल गई और मार्कण्डेय अमर हो गए।

कोई टिप्पणी नहीं