चैत्र नवरात्रि से हिंदू नववर्ष शुरू, जानें नवरात्रि की प्रमुख तिथियां शुभ योग एवं मुहू्र्त- चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च 2023 से हुई थ...
चैत्र नवरात्रि से हिंदू नववर्ष शुरू, जानें नवरात्रि की प्रमुख तिथियां शुभ योग एवं मुहू्र्त-
चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च 2023 से हुई थी जिसकी समाप्ति राम नवमी पर 30 मार्च को होगी. इन दिनों में कई अति दुर्लभ योग का संयोग बन रहा है इसी के साथ ही पिंगल नामक संवत भी शुरू हो जाएगा। इस साल चैत्र नवरात्रि पर माता का वाहन नाव होगी, जो इस बात का संकेत है इस साल खूब वर्षा होगी। पूरे साल चार नवरात्रि आती है, जिनमें आश्विन और चैत्र मास की नवरात्रि सबसे ज्यादा समाज में प्रचलित है। कहा जाता है कि सतयुग में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध और प्रचलित चैत्र नवरात्रि थी, इसी दिन से युग का आरंभ भी माना जाता है। इसलिए संवत का आरंभ में चैत्र नवरात्रि से ही होता है।
चैत्र नवरात्रि 2023 घटस्थापना मुहूर्त
कलश स्थापना मुहूर्त – सुबह 06:29 – सुबह 07:39 (22 मार्च 2023)
अष्टमी तिथि कब है?
इस वर्ष चैत्र नवरात्र में महा अष्टमी 29 मार्च 2023 को पड़ रही है. नवरात्रि के आठवें दिन माता महागौरी की पूजा होती है. चैत्र शुक्ल अष्टमी तिथि 28 मार्च 2023 शाम 7:02 से शुरू होगी और इसका समापन 29 मार्च 2023 रात 9:07 पर होगा. उदया तिथि के अनुसार दुर्गा अष्टमी का व्रत 29 मार्च 2023 को रखा जा सकता है.
व्रत का पारण
इन नौ दिनों में माता रानी की पूजा-अर्चना करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है। इस बार की चैत्र नवरात्रि को बेहद ही खास माना जा रहा है, क्योंकि ये पूरे 9 दिन की होगी। इस साल 22 मार्च से लेकर 30 मार्च तक नवरात्रि है और 31 मार्च को दशमी के दिन पारण होगा।
कोई टिप्पणी नहीं